Blogger में Contact Form Page कैसे Add करते है
हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताने बाला हु की Blogger में Contact Form Page कैसे Add करते है | अगर आप ब्लॉगर है और आप अपनी ब्लॉग का ट्रैफिक बढाना चाहते है तो आपको अपनी ब्लॉग में contact form add करना बहुत ही जरूरी है | अगर आप अपने visiter और readers को अपना कांटेक्ट दे की जो भी problem हो आप मुझसे कांटेक्ट करे तो आपको contact के लिए number या जीमेल देना होगा, लेकिन अगर आप नहीं देना चाहते है तो आपके लिए एक और तरीका है जिससे आप अपनी ब्लॉग में contact form add कर सकते है |
ब्लॉग में contact form ऐड करने के हम्हे और हमारे सभी रीडर्स को हेल्पफुल है | जब भी हमारे किसी भी रीडर्स को कुछ प्रॉब्लम ए तो बो डायरेक्ट आपके ब्लॉग के कांटेक्ट form से कांटेक्ट कर सके और आप से जुड़ सके | contact form को सभी ब्लॉगर अपने रीडर्स को बड़ाने और रेडर्स को सर्विस देने के लिए इस्तमाल करते है, इसलिए ब्लॉगर प्लेटफार्म पहले से इस टूल को दे चूका है बस हम्हे इसे इस्तमाल करना है |
Blogger में Contact Form Page कैसे Add करते है
ब्लॉगर ब्लॉग में कांटेक्ट form ऐड करना बहुत ही इजी है | आप निचे दिते हुए स्टेप से अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कांटेक्ट form ऐड कर सकते है |- ब्लॉगर ब्लॉग में लॉग इन करे
- Layout पर क्लिक करे |
- अब आप जहा widget लगाना चाहते है बहा Add a gedget पर क्लिक करे
- अब आप बहा search box में contact form type करे या फिर more gedget पर क्लिक करे
- अब आपको contact form के widget पर क्लिक करे
- save button पर क्लिक करे
Comments
Post a Comment