कैसे स्टार्ट करे ब्लॉग्गिंग,एक सफल ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करे नए आईडिया और एक नए Mission के साथ
हेल्लो गाइस क्या आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और अगर आप इससे भी पहले ब्लॉग्गिंग कर चुके है और आपको कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी तो आज मैं आपको कुछ यैसे तरीके बतायुन्गा जिनसे आप एक नयी ब्लॉग बनाकर एक नए Mission के साथ ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सके|
कैसे स्टार्ट करे ब्लॉग्गिंग,एक सफल ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करे
अगर दोस्तों आप जानते है की इन्टरनेट पर कोई करियर है तो वह है ब्लॉग्गिंग का आप एक ब्लॉगर बनकर वह सब कुछ पा सकते हैं जो की अच्छे इंसान बन्ने के लिए चाहिए| ब्लॉग्गिंग से हम पैसा रुतबा, पहचान,सोहरत सब कुछ पा सकते हैं इसलिए हर कोई चाहते है की बो ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करे|
हर रोज लाखो लोग ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते हैं जिन्मेसे कुछ लोग ही सक्सेस हो पाते हैं और आधे से भी ज्यादा लोग ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाते हैं और ब्लॉग्गिंग को बाए बाए कह देते हैं| इससे वह ब्लॉग्गिंग स्टार्ट होने से पहले ही अपना करियर छोड़ देते हैं|
एक बात हमेशा याद रखना की ब्लॉग बनाना बहुत आसान हैं और इसे हर कोई बना सकता है लेकिन ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना बहुत मुस्किल है क्योंकि ब्लॉग्गिंग स्टार्ट तब नहीं होती जब आप ब्लॉग बनाकर कुछ आर्टिकल पब्लिश करदे...
ब्लॉग्गिंग तब स्टार्ट होती है जब आप आर्टिकल लिखे और आपको अपने रीडर्स का अच्छा respons मिलने लगे और आप फिर उनके लिए यैसे useful आर्टिकल लिखे और आपकी आर्टिकल की डिमांड बड़ने लगे...
ब्लॉग्गिंग तब स्टार्ट होती है जब आप आर्टिकल लिखे और आपको अपने रीडर्स का अच्छा respons मिलने लगे और आप फिर उनके लिए यैसे useful आर्टिकल लिखे और आपकी आर्टिकल की डिमांड बड़ने लगे...
ब्लॉग्गिंग यैसे नहीं होती है आपको अपने अन्धर एक जुनून जगाना होगा दुसरो के लिए किखने का| इसे करने के लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है बस एक टेलेंट चाहिए ब्लॉग्गिंग करने के लिए अगर आपके पास भी येसा आईडिया है जो आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं|
ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करे नए आईडिया और एक नए Mission के साथ?
अगर आप चाहते हैं की आप एक न्यू ब्लॉग बनाये और फिर से ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करे या फिर आप न्यू हैं और ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आप एक न्यू ब्लॉग बना सकते हैं| मैं आपको निचे कुछ स्टेप बता रहा हु जिससे आप एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं-
1. अपनी पसंद का ब्लॉग टॉपिक चुने.
जब हम ब्लॉग स्टार्ट करते हैं और हम करना चाहते हैं तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम आती है ब्लॉग का टॉपिक चुनने मैं अगर हमारे पास एक अच्छा ब्लॉग का टॉपिक नहीं है तो आपको एक अच्छा ब्लॉग का टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप एक ब्लॉग बना सकते हैं.
ब्लॉग स्टार्ट करने के सबसे अच्छा टॉपिक बही होता जय जो आपको आता है यानी आपको किस काम मैं ज्यादा रूचि है और आपको किस बारे knowlage हें| अगर आप टेक में रूचि है तो आप मेरी जैसी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको किसी की सक्सेस देख कर ब्लॉग नहीं बनाना हैं आपको बही ब्लॉग बनाना है जिसमे आप अपने दिल दे काम कर सके और आपको वोरिंग भी न लगे|
2. अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म चुने जिस पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं.
अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो 2 प्लेटफार्म बेस्ट हैं ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर या वर्डप्रेस| अब आप ये चॉइस करले की आप किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं|
ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जहा आप अपनी ब्लॉग फ्री मैं बना सकते हैं और वर्डप्रेस एक पेड प्लेटफार्म हैं जहा पर आपको ब्लॉग बनाने के पैसे देने होंगे अब ये तय करे की ब्लॉग कहा बनाना हैं|
3. ब्लॉग के लिए डोमेन नाम चॉइस करे
हर ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन की जरुरत पड़ती है और डोमेन हम्हे खरीदना पड़ता है जो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जैसे google कम्पनी का डोमेन नाम हें google.com इसी तरह हम्हे भी डोमेन नाम की जरुरत पड़ती है|
4. हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे
ब्लॉग को सेटअप करने के बाद हम्हे जरुरत पड़ती है उस पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने की तो हम्हे ब्लॉग पर बही आर्टिकल लिखने होंगे जो यूजर और रीडर्स सबसे ज्यादा पसंद करते है तो आप अपने इंटरेस्ट से कुछ भी लिखे और जो दिल से लिखाया जाता है तो वह पसंद जरूर आता है|
5. SEO को फॉलो करे
हमेसा आप जो भी आर्टिकल लिखे उसे आप SEO की नजर में रख कर लिखे क्योंकि की एक SEO ही जो आपको एक सफल ब्लॉगर बना सकते हैं इसलिए आप अपनी ब्लॉग पर जो भी लिखे उसे आप SEO को फॉलो करके लिखे|
आखरी विचार: मैं अशर करता हु की आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप एक न्यू ब्लॉग बनाकर एक सक्सेस ब्लॉगर बन्ने के लिए अछि ब्लॉग्गिंग करेंगे और खूब महनत करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे|
Comments
Post a Comment