Wemedia क्या है, Wemedia से पैसे कैसे कमाए
Wemedia: आज मैं आपको बताने बाला हूँ की Wemedia क्या है, Wemedia से पैसे कैसे कमाए, आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बहुत सारे आर्टिकल्स पढ़े होंगे, जिसमे आपसे कई प्रकार की डिमांड्स की जाती हैं लेकिन जो तरीका में बताने बाला हूँ उसमे कोई भी डिमांड्स नहीं है. आपने uc news wemedia का नाम जरूर सुना होगा आज हम उसके बारे में बात नहीं करेंगे.
wemedia का मतलब होता 'हम एक मीडिया हैं ' आपने अभी तक ब्लॉग पर वर्क किआ है या आप एक ब्लॉगर है तो आप wemedia से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. wemedia.co.in ऑनलाइन न्यूज़ प्रोवाइड करता है इसलिए इसे wemedia कहा जाता है. चलिए जानते है की Wemedia क्या है, Wemedia से पैसा कैसे कमाए।
wemedia का मतलब होता 'हम एक मीडिया हैं ' आपने अभी तक ब्लॉग पर वर्क किआ है या आप एक ब्लॉगर है तो आप wemedia से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. wemedia.co.in ऑनलाइन न्यूज़ प्रोवाइड करता है इसलिए इसे wemedia कहा जाता है. चलिए जानते है की Wemedia क्या है, Wemedia से पैसा कैसे कमाए।
Wemedia क्या है?
Wemedia एक साइट है जिस पर न्यूज़ मिलती है लेकिन ये एडमिन के लिए रीडर्स के नहीं अगर आप न्यूज़ पढ़ना चाहते हैं तो आपको rozbuzz app को डाउनलोड करना होगा क्योंकि जो न्यूज़ wemedia.co.in से पब्लिश होती हैं बो rozbuzz एप्लीकेशन पर दिखती हैं.
अब आप ये तो समझ ही गए होंगे की wemedia क्या है और ये कैसे काम करता है अब बात आती है की इससे पैसा कैसे कमा सकते हैं तो चलिए सुरु करते हैं.
Wemedia से पैसा कैसे कमाए?
wemedia हम्हे rozbuzz एप्लीकेशन के लिए न्यूज़ लिखने के लिए देता है अगर हम wemedia पर न्यूज़ लिखते हैं तो आपको wemedia पैसा देता है. आप में अगर आर्टिकल न्यूज़ लिखने का अनुभव है तो आप wemedia से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको wemedia की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना ले और न्यूज़ लिखने में जुट जाए तो आईये जानते हैं की wemedia पर अकाउंट कैसे बनाते हैं.
Wemedia पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?
wemedia पर अकाउंट बनाना बहुत ही इजी है आप सिम्पली WeMedia official site पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पैनकार्ड होना जरूरी है अगर आपके पैन कार्ड है तभी wemedia के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद आपको थोड़े टाइम में ही अप्रूवल मिल जायेगा. फिर आप न्यूज़ लिखना सुरु कर सकते हैं.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप इसे शेयर कर सकते हैं. आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं.
Comments
Post a Comment