WordPress Blog के Post में Stylish Code Box कैसे Add और Use करे
हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताने बाला हु की Wordpress post me stylish code box kaise add kare, WordPress Blog के Post में Stylish Code Box कैसे Add और Use करे | अगर आप ब्लॉगर है और आप ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड टॉपिक पर पोस्ट लिखते है तो आपको codebox की जरुरत जरूर पड़ती होगी, इसलिए आज में आपको wordpress ब्लॉग में एक अच्छा सा फ्रेश और सिंपल code box use करना बतायुन्गा | मेने अपने पिछले पोस्ट ब्लॉगर ब्लॉग में code box कैसे use करते है की बारे में बताया था और आज wordpress के बारे में बताएँगे | अगर आप wordpress यूजर नहीं है बल्कि आप ब्लॉगर यूजर है तो आप मेरे पिछले पोस्ट को read करे मेने उसमे ब्लॉगर codebox के बारे में बताया था | wordpress blog में code box use करना बहुत ही आसान है क्योंकि हम wordpress में plugin से भी ऐड कर सकते है और कोडिंग से भी | हमारे पास 2 option होते है और दोनों ही ठीक है, दोनों बराबर काम करते है | plugin से करंगे तो हम्हे कुछ ज्यादा टूल मिल जायेंगे और अगर आप with आउट plugin से कर रहे है यानि की कोडिंग से तो हम्हे कोई भी टूल नहीं मिलता है, हम सिर्फ css कोडिंग से customise ...